Duration 10:54

आनंदपाल पुण्यतिथि पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, बाड़मेर विधायक व यूआईटी चेयरपर्सन पर साधा निशाना

183 504 watched
0
1.8 K
Published 2 Jul 2018

हनुमान बेनीवाल की प्रेसवार्ता बाड़मेर- शहर के सर्किट हाऊस में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में खींवसर विधायक ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की स्थिति तीसरे मोर्चे पर चली गई है। आने वाले चुनाव कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल के तीसरे मोर्चे के बीच होंगे। उन्होंने कहा कि हूंकार रैलियों के माध्यम के राजस्थान के आमजन ने जगह-जगह से हूंकार भरी जिससे सरकार ने स्टेट हाईवे का टोल माफ किया वहीं किसानों को भी कर्ज माफ कर थोड़ी राहत दी है। लेकिन, सरकार ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू नहीं की। इसलिए किसानों की लड़ाई अभी जारी है। उन्होंने कहा कि नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, सीकर के बाद अब जयपुर में हूंकार भरेंगे और जब तक सरकार हमारी मांगों को मां नही लेती टैब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं उन्होंने सूबे की मुखिया वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नही ले रहे। ये बड़ी बिडम्बना है। उन्होंने उनरोड़ प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि स्थानीय नेता केवल फ़ोटो खिंचवाकर शेयर करने में लगे हैं, पीड़ित परिवार से उनका कोई लेना देना नहीं। वोटों की राजनीति करने वालों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए- बेनीवाल आनंदपाल पुण्यतिथि से बाड़मेर की राजनीति में भूचाल से मच गया। सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि आंनदपाल जैसे कुख्यात अपराधी के लुए जहां सरकार ने 5 लाख तक का बड़ा इनाम घोषित किया था। ऐसे अपराधियों को समाज के शहीदों के साथ श्रद्धांजलि देने कहाँ तक उचित है? उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चेयरपर्सन प्रियंका चौधरी मात्र वोटों की राजनीति के लिए ऐसे मौके पर गए थे। जिससे बाड़मेर की जनता को गहरा आघात पहुंचा है। उन्हें बाड़मेर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को राजनीति को ही छोड़ देना चाहिए।

Category

Show more

Comments - 401