Duration 3:47

अनरसा बनाने की आसान विधि / Anarsa - Bihari Special Sweet Dish /

263 434 watched
0
1.2 K
Published 9 Jul 2017

"Bihar's First and Exclusive Traditional and Authentic Food Recipe Channel" दोस्तों, इस विडियो में मैं आपको बिहार का स्पेशल स्वीट डिश अनरसा बनाना बताउंगी, वैसे तो अनरसा दिवाली में खास कर बनाया जाता है और बिहार में तो स्वीट डिश का अपना महत्व है, कोई तीज त्यौहार हो या फिर किसी मेहमान के आने की ख़ुशी और खास कर जब बच्चे अपने घर से कहीं दूर जाते हैं पढाई या फिर नौकरी के सिलसिले से जैसे की दिल्ली, बम्बई, कोल्कता, बैंगलोर वगैरह तो अक्सर माँ इस तरह के व्यंजन बना कर देती है रास्ते में खाने के लिए या फिर ले जाने के लिए l कॉलेज में या हॉस्टल में अपने दोस्तों के साथ इस तरह के नए नए डिश खाने का अपना ही मज़ा है l उम्मीद है की आपको ये विडियो पसंद आएगा, अगर आपको ये विडियो पसंद आये तो लाइक करें, कमेंट करें और मेरे विडियो को अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर करें और अगर कोई सुझाव या सवाल हो तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में भेजें l आप मुझे मेल भी कर सकते है :- biharikhanarecipe@gmail.com पर l आप मुझसे फेसबुक पर जुड़ सकते हैं :-https://www.facebook.com/biharikhanarecipe और हाँ मेरे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें, और सब्सक्राइब के बगल में दिए गए बेल (घंटी) आइकॉन पर जरुर क्लिक करें ताकि मेरे वीडियोस की notification आपको सबसे पहले मिले और आप मेरे किसी भी विडियो को मिस ना करें l "बिहारी खाना चैनल" आप सभी का, सभी के लिए और सभी से है। हमने एक अभियान के तौर पर इस प्लेटफार्म को शुरू किया है जिसका उद्देश्य अपने बिहारी व्यंजन को दुनिया के समक्ष लाना है। हमने देखा है कि राजस्थानी, गुजराती, बंगाली, मराठी और सब जगह के डिश और रेसिपी बहुत प्रसिद्ध हैं पर बिहारी रेसिपी का कहीं कोई जिक्र भी नहीं होता सिवाय लिट्टी चोखा के। तो आइए इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने में एक दुसरे की ताकत बनें, और अपने स्वादिष्ट बिहार के व्यजंन को वैश्विक स्तर पर ले जाने का प्रयास करें। हमें पता है आपके में से कई लोग एक अच्छे खासे कुक (शेफ) होंगे या आप किसी ऐसे पुरुष/महिला को जानते होंगे, जिनको खाना बनाना बहुत अच्छा लगता होगा, जिनके अंदर एक छुपी हुई प्रतिभा होगी, ऐसे लोग हमें अपनी वीडियो शूट करके भेज सकते हैं, उस वीडियो को एडिट करके हम अपने चैनल पर पब्लिश करेंगे और हरेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट भी करेंगे। इसके 5 फायदे हैं:- 1) पहला - आपका वीडियो पहले दिन से ही मोनेटाइज (जिससे पैसे आते हैं) हो जाएगा, जिसका फायदा आपको मिलेगा, क्योंकि ये चैनल (बिहारी खाना) मोनेटाइज है। 2) दूसरा - आपको हमारे viewership (46 लाख सिर्फ यूट्यूब पर) और Subscribers (करीब 40 हज़ार) का भी फायदा मिलेगा। 3) तीसरा - आपके वीडियो को हमारे वेबसाइट (www.biharikhana.com) पर भी शेयर किया जाएगा जिससे आपकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। 4) चौथा - ईन सबके कारण आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा होगी। 5) पांचवा - आपका नेटवर्क बढ़ेगा और कहते हैं ना कि Network is your Networth. आशा करता हूँ आपमें से छुपे हुए रुस्तम बाहर निकलेंगे और दुनिया को अपनी प्रतिभा के अवगत कराएंगे साथ ही साथ इस अभियान को सफल भी। धन्यवाद- बिहारी खाना टीम 🙏🙏🙏 #anarsarecipe #अनारसा #बिहारीखाना anarsa, anarsa recipe, bihari khana, gur anarsa, anarsa recipe video, bihari style anarsa, bihari cuisine, anarsa banane ki vidhi, anarsa kaise banaye,

Category

Show more

Comments - 52