Duration 4:21

दो खेतों के मालिकों की गुंडई, कॉलोनी बसाई लेकिन रास्ता आज तक नही दिया,स्थानीय लोगो ने कम्पलेंट की

195 watched
0
12
Published 6 Sep 2021

#lonimustafabadnews#mrppnews लोनी,गाजियाबाद। लोनी की एक ऐसी कॉलोनी जहां आजकल जलभराव इस कदर है कि स्वस्थ इंसान ही क्या, बीमारों को आने ले जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये कॉलोनी है लोनी कोतवाली क्षेत्र की पूर्वी मुस्तफाबाद। जहां पर लोगो का आरोप है कि इस कॉलोनी में हल्की सी बारिश आते ही रास्ते इस कदर बन्द हो जाते है मानों जैसे कर्फ़्यू लग गया हो। एक तो जलभराव से स्थानीय जनता परेशान ऊपर से मैन रास्ता न मिलने से आने जाने वाला मार्ग का निर्माण न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कॉलोनी का एक मुख्य मार्ग है जिसे आज तक नही खोला गया। यह मार्ग दो खेतों के मालिकों के बीच की कहानी से आज तक उलझा हुआ है। एक मालिक बोलता है कि ये रास्ता सामने वाले खेत से होकर गुजरता है तो दूसरा मालिक कहता है कि ये रास्ता सामने वाले के खेत से होकर निकलता है। अब इसी कहासुनी के कारण कॉलोनी वासियों को अभी तक उस इस रास्ते का पता नही चल पा रहा है कि आखिर ये मार्ग कब और कैसे खुलेगा। तभी इस रास्ते का निर्माण कार्य होगा, और फिर कॉलोनी वासियों की दिक्कत खत्म हो पाएगी। लेकिन अभी तो इस कॉलोनी के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। हम चैनल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से अपील करते है कि तत्काल इस रास्ते को खोला जाए, और इसका निर्माण जनहित में जल्द से जल्द कराया जाए। अन्यथा कॉलोनी वासी आंदोलन करने पर विवश होंगे। जिसकी ज़िम्मेदारी संबंधित विभाग अधिकारियों की होगी। क़लम की ज़ुबान न्यूज़ के लिए सैय्यद नईम की रिपोर्ट।

Category

Show more

Comments - 0