Duration 7:44

Chikungunya Ayurvedic & Homeopathic Treatment By Rajiv Dixit

1 436 watched
0
28
Published 30 Apr 2020

Chikungunya Ayurvedic & homeopathic Treatment By Rajiv Dixit. About Chikungunya :- A viral infection transmitted by mosquitoes. Chikungunya is found worldwide, particularly in Africa, Asia and India. Symptoms usually appear within a week of infection. Fever and joint pain come on suddenly. Muscle pain, headache, fatigue and rash may also occur. Treatment is aimed at relieving symptoms. Most people feel better within a week or so, after the virus runs its course. चिकनगुनिया से बचने के लिए जरूरी है कि आपको उसके कारण और लक्षणों के बारे में जानकारी हो। जानिए चिकनगुनिया के यह 5 लक्षण, जो पता चलते ही आप हो जाएं सतर्क और शुरू कर दें अपना इलाज... 1 बुखार - तेज बुखार होना, चिकनगुनिया के प्रमुख और शुरुआती लक्षणों में शामिल है। अगर आपको सप्ताह भर से भी अधिक समय तक बुखार बना हुआ है, और कम नहीं हो रहा, तो डॉक्टर के पास जाकर जरूरी जांच अवश्य कराएं। 2 सिरदर्द - तेज बुखार के साथ सिर भरी होना और सिर में दर्द बना रहना भी चिकनगुनिया के लक्षणों में शामिल हैं। ऐसा होने पर लापरवाही बिल्कुल न बरतें और इलाज कराएं। 3 जोड़ों में दर्द - चिकनगुनिया होने पर शरीर के समस्त जोड़ों में तेज दर्द होता है और उनकी कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है। इस तरह का तेज दर्द जोड़ों में लंबे समय तक बना रहता है। 4 चकत्ते पड़ना - शरीर पर चकत्ते पड़ना या लाल निशान पड़ना चिकनगुनिया में आम है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर किसी को इस तरह की त्वचा समस्या हो, कभी-कभी ये काफी कम मात्रा में भी होते हैं। 5 मांसपेशियों में खिंचाव, कई बार सूजन, चक्कर आना और उल्टी जैसी मन होना भी इस बीमारी के सामान्य लक्षणों में शामिल है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर सावधान हो जाएं, डॉक्टर को दिखाएं और जितना हो सके आराम करें। More Videos :- Ghutno Ke Dard Ka Ilaj /watch/0vSE2T2PaSVPE How To Treat Kidney Stones Naturally | Home Remidies for Removing Kidney Stone । Rajiv Dixit Video /watch/020CZgT4JUI4C #vishvguru #Chikungunya #rajivdixit

Category

Show more

Comments - 0