Duration 5:26

दिमाग़ और दिल की बिमारियों में उपयोगी है सरसों का तेल। दिल के ब्लॉकेज को खोलता है। टॉनिक हैं सरसों

Published 12 Jun 2023

इन बीमारियों के लिए सम्पर्क करें 👉 हमारे यहाँ दिमाग से संबंधित बीमारियों एवं शरीर की तंत्रिका तंत्र के नर्व ( नसों ) के रोग जैसे __माइग्रेन ( पुराना सिर दर्द ), चक्कर आना, दिल का धड़कता हुआ महसूस होना ( palpitation), हाथों व पैरों में ज़्यादा पसीना आना और घबराहट होना, शरीर के किसी हिस्से में या सिर में ऐसे मेहसूस होना जैसे कीड़े चल रहे हो (सरसराहट /Rustle ) ,नींद नहीं आना, दिमाग की कमज़ोरी, भूलने की आदत, मिर्गी का आना, पागलपन ( उन्माद) की शिकायत, तनाव ( डिप्रेशन), सिर में भारीपन, रीड की हड्डी के किसी भी हिस्से में स्लिप डिस्क का दर्द जैसे :__cervical pain ( C-1 से 7 तक), thoracic pain (T-1 से T - 12 तक), lumber pain ( L-1 से L - 5 तक), sacral pain ( S - 1 से S - 5 तक), coccxy pain ( C-1 से C - 4 तक), व कंधों और हाथ पैरों की समस्त नसों का दर्द , शरीर का सुन्न होना, साइटिका पैन, एड़ी का दर्द, और टेनिस ऐल्बो का दर्द, बांयटे आना, पार्किन्सन रोग (हाथ पैरों का थरथराना या कपकपाना), लकवा,आँख की नस में लकवा आने से कम दिखाई देना, (कान की नस में लकवा) जैसे _कान में झन्झनाहट व सुन्न होना, व सुनाई नहीं देना, बच्चों का देरी से बोलना, बच्चों के दिमाग़ की कमज़ोरी के कारण सुस्त रहना,यौन रोग (पुरुष /स्त्री), हाई ब्लड प्रेशर या कम ब्लड प्रेशर होना, शरीर के किसी अंग का ठण्डा या सुन्न होना आदि का यूनानी दवाओं का कारगर ईलाज होता है. dr liyaqat Ali mansury MO 9414326317 #dr liyaqat Ali mansury #neuro point #depression #cerebral atrophy #headache #paralysis #anxiety #migraine #stress #cervical spondylitis

Category

Show more

Comments - 0