Duration 14:25

आज कमलेश प्रजापत मामले में अधिवक्तागणो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य को जाना

77 645 watched
0
1.4 K
Published 27 Apr 2021

कमलेश प्रजापत मामले में अधिवक्तागण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल पर रहनेवाले लोगों से हकीकत जान साक्ष्यों को देखा जनता का पुलिस के विरुद्ध भारी रोष बाड़मेर। कमलेश प्रजापत मामले में विडीयों वायरल होने के बाद अधिवक्तागण द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल पर रहनेवाले लोगों से हकीकत जान साक्ष्यों को देखा इस दौरान घटना स्थल के आस पास रहनेवाले लोगो मे पुलिस के द्वारा गैरकानूनी तरीके से एन्काउंटर किये जाने से लोगों मे रोष है। अधिवक्तागण द्वारा एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत के सानिध्य में प्रजापत समाज के अधिवक्ता जिला उपभोक्ता मंच पूर्व अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापत अधिवक्ता संघ पूर्व कोषाध्यक्ष भीमाराम कुमावत पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष देवीलाल कुमावत अधिवक्ता संघ पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम प्रजापत अध्यक्ष मुलाराम प्रजापत ने प्रतिनिधि मंडल बनाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान घटना स्थल रहनेवाले स्वतंत्र लोगों ने बताया कि उन्होंने घटना को पारदर्शिता से देखा है पुलिस के द्वारा कमलेश प्रजापत की हत्या की गई है तथा सबूत साक्ष्यों को अपने पद एवं शक्ति का दुरपयोग कर नष्ट किया गया है वह आज हकीकत बयान कर रहे है उन्होंने जो देखा वो बता रहे है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी नष्ट कर दिये है वे घटना स्थल के पास रहते है इसलिए घटना से वाकिफ हैं अव उनका पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा उठ गया है अब जनता पुलिस के विरुद्ध चुप्पी तोड़कर खुलकर सामने आने से नहीं डरती जनता कभी भी पुलिस के विरुद्ध आंदोलन कर सकती है बाड़मेर पुलिस ने हमेशा कमजोर गरीब दलित अत्याचार मे राजनीतिक दबाव में न्याय नहीं दिया अब सभी सीबीआई जांच की मांग करते है। अधिवक्तागण् द्वारा घटना स्थल को जांच वस्तुस्थिति की रिपोर्ट तैयार कर आवश्यक कार्यवाही बाबत उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है तथा आमजन् से सहयोग की अपील की है।

Category

Show more

Comments - 47